जालंधर (सिटी तेज़ खबर ब्यूरो) डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन जालंधर की तरफ़ से 78वा स्वतंत्रता दिवस बड़ी धूम धाम से मनाया गया। इस मोके एडवोकेट्स मेंबर्स ने स्पीच, पोयम, कविता और गीत सुनाये और सभी देश वसीयो को अपना देश स्वच रखने का संदेश दिया । इस मोके पर प्रेसिडेंट आदित्य जैन, सेक्रेट्री प्रीतपाल सिंह, सीनियर प्रेसिडेंट परशोतम सिंह कपूर , जूनियर प्रेसिडेंट हरप्रीत सिंह, जॉइंट सेक्रेटरी गुरचरण सिंह, असिस्टेंट सेक्रेटरी सिमरन चड्ढा, एग्जीक्यूटिव मेम्बर मोहित शर्मा, गगन नरूला, बलराज सिंह, रिभाव चड्ढा, विकास थापर, नवजोत कौर, सिमरन कौर, संजीव कैंडल , गुलशन सेठी , संदीप, और मधु रचना , नेहा गुलाटी , रोहित गंभीर , सतनाम सिंह, ओम परकश आदि मौजूद थे।