जालंधर, (सिटी तेज़ खबर ब्यूरो) जालंधर में थाना रामा मंडी के क्षेत्रांगर्तत बलदेव नगर में महिला से मोबाइल छीन कर भाग रहे दो बाइक सवार झटमारों को लोगों ने पकड़ लिया और बिजली के खंभे से बांधकर पिटाई की। बाद में पकडे़ गए झपटमारों को पुलिस के हवाले कर दिया गया। पुलिस द्वारा हिरासत में लिए गए दोनों युवकों से पुलिस द्वारा पूछताछ की गई।
जानकारी के अनुसार, बलदेव नगर से एक महिला जा रही थी, कि इसी बीच बाइक पर सवार होकर आए दो झपटमारों ने महिला के हाथ से मोबाइल छीन लिया भागने का प्रयास करने लगे। महिला द्वारा शोर मचाए जाने पर लोगों ने दोनों युवकों को पकड़ लिया और बिजली के खंभे से बांधकर पिटाई की। बाद में मामले की जानकारी पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची थाना रामा मंडी पुलिस ने दोनों को अपनी हिरासत में ले लिया। पुलिस द्वारा की गई पूछताछ में एक युवक ने अपना नाम मलखान निवासी यूपी बताया। मलखान के दूसरे साथी से पूछताछ कर आगे की कार्रवाई करेगी।