जालंधर (सिटी तेज़ खबर ब्यूरो) श्री दुर्ग्याणा कमेटी की अध्यक्ष प्रो. लक्ष्मीकांता चावला ने कल शनिवार को श्री दुर्ग्याणा तीर्थ पहुंचे पंजाब के राज्यपाल गुलाब चंद कटारिया व मुख्यमंत्री भगवंत मान को एक ज्ञापन सौंपा। प्रो. चावला ने ज्ञापन में कहा कि पंजाब सरकार आतंकवाद पीड़ित पुलिस के परिवारों की सुध ले। प्रो. चावला ने राज्यपाल जी से कहा कि आप पंजाब के उन पुलिस कर्मचारियों की जानकारी दीजिए जो आतंकवाद लड़ने के कारण वर्षों से जेलों में बंद हैं। पंजाब में उनका कोई भी संरक्षक नहीं। वह मुकदमे कैसे लड़ रहे हैं, मुकदमों का खर्च कहां से पूरा कर रहे हैं, उनके परिवारों की क्या मुश्किलें हैं यह देखने सुनने वाला और समाधान देने वाला सरकारों में कहीं कोई नहीं। इसके साथ ही बहुत से शहीद परिवारों के बच्चे जो पुलिस में भर्ती किए गए वे बीस से चौबीस वर्ष की नौकरी पूरी करने के बाद भी आज तक केवल कांस्टेबल हैं। एक तरफ तो राजनेताओं के रिश्तेदारों को तीन दशक बाद भी गजटेड पोस्टें दी जा रही हैं, पर जिस परिवार के आठ आठ सदस्य मारे गए, छोटे छोटे बच्चों के सामने परिवार के सारे पुरुष सदस्य काट दिए गए वे भी अभी तक सरकार की अनदेखी का शिकार हैं और सारा पंजाब यह पूछता है कि कोई एक राजनेता आतंकवाद का शिकार हो गया तो उसके परिवार पर सरकारी मेहरबानी की बौछार हो जाती है, पर जिन आम नागरिकों के परिवारों के बहुत से सदस्य मारे गए, जमीनें आतंकवादियों ने छीन लीं, गांव छोड़कर शहरों में भागना पड़ा उनकी कोई सुध नहीं ले रहा। राज्यपाल जी विशेष रूप से उन परिवारों को मिलें, सुनें और उनको समाधान दें। विशेषकर जो शहीद परिवारों के बच्चे पुलिस में एकदम सरकारी उपेक्षा का शिकार हैं उनको पदोन्नति दें।