जालंधर (सिटी तेज़ खबर ब्यूरो) जालंधर में व्यस्त बस्ती बावा खेल के तारा सिंह एवेन्यू में घर के अंदर बैठे एक व्यक्ति से बाइक सवार लुटेरों ने फोन लूट लिया। घटना का सीसीटीवी सामने आया है, जिसमें बाइक सवार लुटेरे लूट करते हुए नजर आ रहे हैं। वारदात से पहले आरोपियों ने रेकी की थी। जिस व्यक्ति से फोन लूटा गया, उसका लाट टूटी हुई थी। उसके लात का ऑपरेशन हुआ है और लात में रॉड पड़ी हुई है। इसी का फायदा उठाकर आरोपियों ने वारदात को अंजाम दिया। वारदात के सीसीटीवी के आधार पर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
मिली जानकारी के अनुसार ये घटना सोमवार को दोपहर के वक्त की है। पीड़ित अपने घर के अंदर बरामदे में कुर्सी लगाकर बैठा हुआ था। इस दौरान बाइक सवार लुटेरों ने अपना बाइक साइड पर लगाया और एक लुटेरा घर के अंदर आ गया। आरोपी ने आतेही पहले पीड़ित का हालचाल पूछा और वहां से वापस चला गया।
कुछ देर बाद आरोपी अपने दूसरे साथी के साथ बाइक पर चक्कर मारने के लिए गली में दोबारा आया। तीसरे बार एक लुटेरा बाइक पर और दूसरा पैदल ही गली में घुसा। जिसके बाद पैदल आ रहा लुटेरा दोबारा घर के अंदर घुसा और व्यक्ति का फोन लेकर भागा। इतने में दूसरा लुटेरा बाइक मोड़ कर खड़ा था। जहां से लुटेरे फोन लेकर फरार हो गए।
लूट के बाद पीड़ित चिल्लाया भी, मगर कुछ हाथ नहीं लगा। जिसके बाद पीड़ित का बेटा आरोपियों के पीछे भी भागा। मगर आरोपी फरार होने में कामयाब रहे। थाना बस्ती बावा खेल की पुलिस मामले की जांच कर रही है। पुलिस मामले की जांच के बाद केस दर्ज करेगी। सीसीटीवी में कैद हुए आरोपियों की पहचान करने की कोशिश की जा रही है।