जालंधर, (सिटी तेज़ खबर ब्यूरो) श्री राधा कुंज बिहारी सेवा समिति के समस्त भक्त जनों के तत्वावधान में साईंदास स्कूल, पटेल चौक के खुले मैदान में आयोजित की जा रही श्रीमद्भागवत कथा ज्ञान यज्ञ के दूसरे दिन वृंदावन के प्रसिद्ध कथा वाचक श्री कृष्णचंद्र ठाकुरजी के पुत्र विश्व विख्यात कथा वाचक श्री इंद्रेश जी महाराज ने अपनी अमृतमयी वाणी से कथा का वाचन शुरू करते हुए कहा कि भागवत के चार अक्षर हैं और इसका तात्पर्य यह है कि भा से भक्ति, ग से ज्ञान, व से वैराग्य और त त्याग जो हमारे जीवन में प्रदान करे उसे हम भागवत कहते है। उन्होंने कहा कि श्रीमद् भागवत तो दिव्य कल्पतरु है। यह अर्थ, धर्म, काम के साथ साथ भक्ति और मुक्ति प्रदान करके जीव को परम पद प्राप्त कराता है। उन्होंने कहा कि श्रीमद् भागवत केवल पुस्तक नही साक्षात श्रीकृष्ण स्वरुप है। इसके एक एक अक्षर में श्रीकृष्ण समाये हुये है। उन्होंने कहा कि कथा सुनना समस्त दान, व्रत, तीर्थ, पुण्यादि कर्मो से बढ़कर है। श्री इंद्रेश जी महाराज ने उपस्थित सभी श्रोताओं से कहा कि जब भी मौका मिले तब कथा सुनो और भगवान का भजन करो। कलयुग में भागवत कथा का आश्रय ही सच्चा सुख प्रदान करता है। कथा श्रवण करने से दुख और पाप मिट जाते है। सभी प्रकार के सुख एवं शांति की प्राप्ति होती है।
कथा सुनकर पांडाल में उपस्थित श्रद्धालु भाव विभोर हो गए। कथा के मध्य में मेरी लगी श्याम संग प्रीत और मां की ममता के महत्व का भजन सुनकर भक्त आत्मसात हो गये। विशेष रूप से पहुँचे सैंट्रल हल्के के विधायक रमन अरोड़ा , नार्थ हल्के के इंचार्ज दिनेश ढल्ल , पूर्व पार्षद सुनीता रिंकू , आप पार्टी से दीपक बाली जी , आप नेता पवन कुमार टीनू तथा अन्य का समिति की तरफ से भव्य स्वागत किया गया
इस मौके संजीव वर्मा, मेजर अरोड़ा, गौरव भल्ला, विशाल चौधारी, ईशु महेंद्र, राहुल महेंद्र, कृष्ण गोपाल बेदी, पवन वारने, अशोक शर्मा, पार्थ सारथी, मनजीत वर्मा, राकेश ठाकुर, अभिषेक वर्मा, निश्चय वर्मा, गौरव तयाल, मनी कनौजिया (कालू), जितेंद्र वर्मा, जिनेश, जितेंद्र अरोड़ा, रोहित वधवा, एडवोकेट रवीश मल्होत्रा, कमलजीत मल्होत्रा, विजय आनंद, संजय आनंद, राहुल चावला, हर्ष शर्मा, अमित वर्मा, अनिल भल्ला, राम आनंद, संजीव शर्मा, सुधीर शर्मा, ओम कपूर सहित कई गणमान्य अतिथियों ने अपनी गरिमामयी उपस्थिति दर्ज करवाई।