जालंधर, (सिटी तेज़ खबर ब्यूरो) श्री राधा कुंज बिहारी सेवा समिति द्वारा द्वारा आयोजित श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ सप्ताह के उपलक्ष में भव्य कलश यात्रा का आयोजन किया गया। इस कलश यात्रा के साथ ही 19 सितंबर से 25 सितंबर तक होने वाली श्रीमद् भागवत कथा सप्ताह का शुभारम्भ भी हो गया। श्री भागवत कथा सुप्रसिद्ध कथावाचक श्री इंद्रेश जी महाराज के श्रीमुख से होगी। कलश यात्रा में 1100 महिलाएं कलश लेकर शामिल हुईं।गाजे बाजे झांकियां, ढोल-नगाड़े, घोड़ा बग्गियों एवं ट्रैक्टर ट्रॉलियों से सुसज्जित कलश यात्रा में कलश धारी महिलाओं के अलावा भारी संख्या में कृष्ण भक्त भी सम्मिलित हुए। कलश यात्रा के दौरान कई जगहों पर स्थानीय लोगों द्वारा रोक कर पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया। कलश यात्रा श्री राम चौक से शुरू होकर भगवान वाल्मीकि चौक, बस्ती अड्डा, जेल चौक, सब्जी मंडी चौक, पटेल चौक, होते हुए कथा स्थल साई दास स्कूल की ग्राउंड में पहुंचकर समाप्त हुई। संस्था के मुख्य सेवादार संजीव वर्मा ने बताया कि श्रीमद् भागवत कथा 19 सितंबर से 25 सितंबर तक प्रतिदिन शाम 5 बजे बजे से शाम 9 बजे तक होगी। कथा सुप्रसिद्ध कथावाचक श्री इंद्रेश जी महाराज, (वासी वृंदावन धाम) की ओर से कथा श्रवण करवाई जाएगी। कथा के तहत 19 सितंबर को श्रीमद् भागवत महात्मय व परिक्षित शुकदेव मिलन, 20 सितंबर को देवाहुति-कपिल संवाद धु्रव चरित्र, 21 सितंबर को भरत, प्रहलाद चरित्र व वामन अवतार, 22 को रामावतार व श्रीकृष्ण जन्मोत्सव, 23 सितंबर को श्री कृष्ण लीला व गोवर्धन पूजा, 24 सितंबर को गोपीगीत महारास रुकमणी विवाह तथा 25 सितंबर को सुदामा चरित्र व परिक्षित मोक्ष के प्रसंग के साथ कथा का विश्राम होगा।