जालंधर (सिटी तेज़ खबर ब्यूरो) जालंधर वार्ड नंबर 69 में पड़ते गोपाल नगर में महीनों से बंद पड़ी स्ट्रीट लाइटों को ठीक करवाया गया। मोहल्ला निवासिओं द्वारा कारपोरेशन में बार – बार शिकायते भी दी गई इसके चलते आज मनवीर सिंह साही द्वारा पूर्व पार्षद शैरी चड्डा को वार्ड की स्ट्रीट लाइट बंद होने के बारे में बता उनसे सहयोग मांगा और उन्होंने सहयोग करते हुए आपने वार्ड से स्ट्रीट लाइट को ठीक करने वालो को भेज लाइट ठीक करवाई। इस दौरान पूर्व पार्षद शैरी चड्डा वार्ड नंबर 50 का मोहल्ला निवासिओं ने धन्यवाद भी किया।