चंडीगढ़ (सिटी तेज़ खबर ब्यूरो) 1992 बैच (पंजाब कैडर) के आईएएस अधिकारी केएपी सिन्हा ने गुरुवार को पंजाब सिविल सचिवालय में कई वरिष्ठ अधिकारियों की मौजूदगी में पंजाब के 43वें मुख्य सचिव के रूप में कार्यभार संभाला। वर्तमान मुख्य सचिव के पास सतर्कता, सामान्य प्रशासन और सतर्कता के प्रमुख सचिव का अतिरिक्त प्रभार भी रहेगा।
इस अवसर पर अपने संबोधन में सिन्हा ने कहा कि विभिन्न विभागों में विभिन्न पदों पर रहते हुए उन्हें पंजाब राज्य और यहां के लोगों से अपार प्यार मिला है और अब नए पद का कार्यभार संभालने के इस अवसर पर वह विश्वास दिलाते हैं कि उन्हें जो सम्मान मिला है, उसे चुकाने का समय आ गया है, जिसके लिए वह अथक परिश्रम करेंगे।