जालंधर (सिटी तेज़ खबर ब्यूरो) श्री बांके बिहारी भगवत प्रचार समिति (रजि.) द्वारा साई दास स्कूल की ग्राउंड नजदीक पटेल चौंक में साप्ताहिक श्रीमद्भागवत कथा का आयोजन 8 दिसंबर 2024 दिन रविवार से 14 दिसंबर 2024 दिन शनिवार तक सांय 5 बजे से रात 9 बजे तक किया जा रहा है। इस सात दिवसीय कथा में एक बार फिर से भक्तो पर कथा की अमृत वर्षा जालंधर वासियो पर करने के लिए भारत के प्रसिद्ध श्रीमद्भागवत कथा वाचक परम श्रद्धेय आचार्य श्री गौरव कृष्ण गोस्वामी जी महाराज कथा का प्रवाह अपने मुखारविंद से करेंगे।
श्री महालक्ष्मी मंदिर जेल रोड़ जालंधर से एक विशाल क्लश यात्रा निकाली गई,जिसका शुभारम्भ विधिवध गणपती नवग्रह पूजन व कलश पूजन से हुआ। श्री महालक्ष्मी मंदिर के रविंदर खुराना,डा करुणा सागर अंग्रीश,महेश मखीजा,राहुल बाहरी, सुनित भारद्वाज,राजेश जिंदल टोनू, अविनाश सराफ ,रमन अरोड़ा ने चुनरी दे कर सब को सामानित किया।शोभायात्रा जो की श्री महालक्ष्मी मंदिर से आरम्भ हो कर जेल चौक,पुरानी सब्ज़ी मंडी,पटेल चौक,सर्कुलर रोड से होती हुई कथा स्थल साई दास स्कूल ग्राउंड में कलश स्थापित किये गये। शोभा यात्रा में श्री ठाकुर जी के नाम का रसपान मनी भैया द्वारा सुन्दर भेंटे दुवारा करवाया गया व सांगतों झूम कर व नृत्य कर अपनी हाजरी लगवाई।विशेष तोर पर भक्तों दुवारा शोभा यात्रा मार्ग पर सुन्दर रंगोली बनाई गई।डोल ताशे व पठाखों कि ध्वनि मनमोहख रही।विभीन धार्मिक व दुकानदार एसोसिएशन दुवारा पुष्प वर्षा व विभीन प्रकार के लंगर लगा कर स्वागत किया गया।कथा के यजमान रेनू चौधरी व सुनील चौधरी ने श्रीमद भगवत जी को पुष्प माला अर्पित की । शोभा यात्रा में विधायक रमन अरोड़ा व सुनीता रिंकू ने उपस्थित हुए।
शोभा यात्रा में सर्व प्रथम प्रधान सुनील नय्यर, उमेश ओहरी, बृजेश कुमार जुनेजा, संदीप मलिक,महेश मखीजा, संजय सहगल, राहुल बाहरी, चंदन वडेरा, बृजमोहन चड्ढा, नरेंद्र वर्मा, रिंकू मल्होत्रा, भुपिंद्र सिंह बिल्ला, देवेंदर अरोड़ा, विकास ग्रोवर, राहुल शर्मा, सुमित गोयल, अंकुश जुनेजा, संदीप कुमार, तरुण सरीन, जितेंद्र कुमार, राजेश बीगामल, बलविंदर शर्मा, अरुण मल्होत्रा, हेमंत थापर, देवेंदर वर्मा, सोनू चोपड़ा,अश्वनी कुमार , राज वंश अरोड़ा व अन्य उपस्थित हुए।